मनोरंजन
राखी सावंत को पुलिस ने हिरासत में लिया, मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने की थी शिकायत
19-Jan-2023 6:38 PM
photo/ANI
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई पुलिस ने गुरुवार को मॉडल और एक्टर शर्लिन चोपड़ा की शिकायत के बाद राखी सावंत को हिरासत में लिया है.
चोपड़ा ने आरोप लगाया है कि सावंत ने उनके कुछ आपत्तिजनक फ़ोटो और वीडियो वायरल किए हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस ने बताया कि सावंत को पूछताछ के लिए अंबोली पुलिस स्टेशन लेकर आया गया.
पुलिस उन्हें अंधेरी कोर्ट में पेश करेगी.
इससे पहले सावंत की अग्रिम ज़मानत की याचिका को मुंबई सेशंन कोर्ट ने ख़ारिज कर दी थी.
मुंबई पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद सावंत और वकील फ़ाल्गुनी ब्रह्मभट्ट के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई थी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सावंत के ख़िलाफ़ धारा 354ए, 509 और 504 के तहत मामला दर्ज किया है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


