मनोरंजन
'कडुवा' की सफलता के बाद पृथ्वीराज-कैलास की जोड़ी 'कापा' में करेगी साथ काम
19-Dec-2022 3:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
तिरुवनंतपुरम, 19 दिसंबर | 'कडुवा' की सफलता के बाद, मलयालम सिनेमा स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन और जाने-माने निर्देशक शाजी कैलास अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर 'कापा' के लिए साथ-साथ आ रहे हैं। कडुवा की सफलता और शानदार प्र्दशन के बाद दोनों की जोड़ी को दर्शक एक बार फिर से साथ में देखना चाहते हैं, अब दर्शकों की ख्याहिश पूरी हो गई। दोनों कापा में साथ में काम कर रहे हैं। 'कापा' की पटकथा जीआर इंदुगोपन द्वारा लिखी गई है।
पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा, 'कापा' में आसिफ अली, अपर्णा बालमुरली, इंद्रांस और अन्ना बेन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को अपने धमाकेदार ट्रेलर के लिए खूब सराहना मिल रही है।
फिल्म 22 दिसंबर को क्रिसमस से ठीक पहले रिलीज होने वाली है। (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


