मनोरंजन
'बिग बॉस 16': अर्चना और प्रियंका के बीच हुई लड़ाई
15-Nov-2022 1:56 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 15 नवंबर | 'बिग बॉस 16' के आगामी एपिसोड में अर्चना गौतम किचन में को-कंटेस्टेंट प्रियंका चौधरी से झगड़ा करती नजर आएंगी। कलर्स के इंस्टाग्राम चैनल पर अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया गया, जिसमें दोनों के बीच झगड़ा होता दिख रहा है।
इसकी शुरूआत तब हुई जब अर्चना ने प्रियंका से कहा, "मां-बाप ने सिखाया नहीं क्या खाना बनाना।"
प्रियंका जवाब देती है कि माता-पिता पर मत जाओ, अंकित गुप्ता हस्तक्षेप करते हैं और अर्चना को सीमा पार ना करने के लिए कहते हैं।
बाद में प्रियंका गार्डन एरिया में बैठी और घर के नए कप्तान साजिद खान से कहती दिख रही हैं कि अर्चना लाइन क्रॉस कर रही हैं। उसके बाद साजिद खान उनके सामने अपनी बात रखते हैं।
ऐसा लग रहा है कि इस बार दोनों दोस्तों प्रियंका और अर्चना का आमना-सामना हो गया। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


