मनोरंजन

'बिग बॉस 16': साजिद खान ने गोरी नागोरी पर खाना चुराकर दूसरों को देने का लगाया आरोप
07-Nov-2022 1:33 PM
'बिग बॉस 16': साजिद खान ने गोरी नागोरी पर खाना चुराकर दूसरों को देने का लगाया आरोप

मुंबई, 7 नवंबर | 'बिग बॉस 16' के आगामी एपिसोड में, फिल्म निर्माता साजिद खान रूममेट गोरी नागोरी पर अपना आपा खोते नजर आएंगे, क्योंकि साजिद को लगता है कि गोरी कमरे से खाना चुराकर दूसरों को दे रही है। एपिसोड में, साजिद गोरी के अशिष्ट व्यवहार पर गुस्सा हो जाते हैं, जब वह गोरी से उनको बिना बताए कमरे से खाना ले जाने के बारे में पूछते है।

उन्हें यह कहते हुए सुना जाता है, "ये हम लोगो का खाना चोरी कर के दे रही है गोरी, यह सब क्या है, पागल समझा है क्या?"

इसके बाद साजिद कहते हैं कि वह यह सब तीन दिनों से देख रहे हैं।

लड़ाई करते हुए साजिद कहते हैं, "अगर छती पे ठोक के दिया है तो दरवाजा खोल के दे। मेरे साथ जबान मत चलाना और अंधे हैं क्या हम।"

इसके बाद शिव ठाकरे इसमें शामिल होते हैं और कहते हैं, "बेसन का पैकेट दड़िया, ओट्स अलग रखे हैं और अलग से लिए हैं ये चोरी करके लेके गए हैं वो।"

अंत में गोरी जवाब देती है, "चोरी करके क्या दिया है, मैं नहीं ऐसे पूछंगी, मेरा भी कमरा है अगली बार चेंज कर देना।" (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट