मनोरंजन

बिग बॉस: साजिद खान की एंट्री पर महिलाओं ने खोला मोर्चा
13-Oct-2022 4:11 PM
बिग बॉस: साजिद खान की एंट्री पर महिलाओं ने खोला मोर्चा

बिग बॉस में फिल्म निर्माता और मीटू के आरोपी साजिद खान की एंट्री को लेकर अभिनेत्रियों समेत अधिकार कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि बिग बॉस ने साजिद खान को दोबारा अपने आपको लॉन्च करने का मंच मुहैया कराया है.

 डॉयचे वैले पर आमिर अंसारी की रिपोर्ट-

बिग बॉस 16 में साजिद खान की एंट्री के साथ ही मीटू आंदोलन के दौरान कई महिलाओं द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले ताजा हो गए हैं. कई फिल्म अभिनेत्रियों और मॉडल ने साजिद खान पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और अब उन्होंने सवाल किया है कि क्या बिग बॉस का घर उत्पीड़न करने वालों के लिए है.

इस बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर फिल्म निर्माता और मीटू आरोपी साजिद खान के बिग बॉस में एंट्री पर चिंता जताते हुए सलमान खान की मेजबानी वाले रियलिटी शो से उन्हें हटाने की मांग की है.

साथ ही उन्होंने कहा है, "मैंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को उन्हें तुरंत शो से हटाने, बिग बॉस के खिलाफ कार्रवाई करने और सभी शिकायतों की जांच करने के लिए शिकायत की. मेरी शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मुझे इस मुद्दे को उठाने पर बलात्कार की धमकी मिल रही है."

साजिद खान के खिलाफ कई महिलाओं ने खुलकर सोशल मीडिया पर विरोध जताया है, जिनमें सोना मोहापात्रा, मंदाना करीमी, देवोलीना भट्टाचार्जी और उर्फी जावेद भी शामिल हैं.

साजिद खान पर यौन उत्पीड़न के आरोपों के बावजूद उन्हें बिग बॉस में शामिल करने पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. देखना होगा कि उनके खिलाफ जो आरोप लगाए गए थे उनकी सही तरीके से अब जांच हो पाती है या नहीं. (dw.com)


अन्य पोस्ट