मनोरंजन

'गल्लां गुडियां' पर रणवीर ने एनबीए स्टार ट्राई यंग के साथ किया डांस
10-Oct-2022 12:27 PM
'गल्लां गुडियां' पर रणवीर ने एनबीए स्टार ट्राई यंग के साथ किया डांस

(CREDIT: Instagram)


 मुंबई, 10 अक्टूबर | शकील ओ'नील को 'खलीबली' गाने पर डांस कराने के बाद, रणवीर सिंह ने अबू धाबी में एक और बास्केटबॉल स्टार को डांस कराया। रणवीर ने बास्केटबॉल कोर्ट में अपनी फिल्म 'दिल धड़कने दो' के गाने 'गल्लां गुडियां' पर एनबीए स्टार ट्राई यंग को भांगड़ा करा दिया।


रणवीर ने क्लिप के कैप्शन में लिखा, "ट्रे पाजी नाल भांगड़ा ! ये रहा आइस ट्रे, कुछ 'गल्लां गुडियां' के साथ अपने शानदार प्रदर्शन का जश्न मना रहा है!"

बॉलीवुड स्टार को 2021 में एनबीए के लिए भारतीय ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, रणवीर अगली बार रोहित शेट्टी की 'सर्कस' और आलिया भट्ट अभिनीत 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में दिखाई देंगे। (आईएएनएस)| 


अन्य पोस्ट