मनोरंजन
चेन्नई, 21 अगस्त | मिथुन आर. जवाहर की रोमांटिक ड्रामा 'थिरुचित्रम्बलम', जिसमें अभिनेता धनुष मुख्य भूमिका में हैं, की तमिल फिल्म के जाने-माने अभिनेता-निर्देशक प्रभु देवा और एस.जे. सूर्या ने जम कर प्रशंसा की है। प्रभु देवा और सूर्या दोनों ने ट्विटर पर 'थिरुचित्रम्बलम' की प्रशंसा की।
एस.जे. सूर्या ने ट्वीट किया, "ब्रम्मांडम मट्टम जयपदिल्लै इमोशन-धन जैक्कुम (प्रोजेक्ट की विशालता इसे जीत नहीं दिलाती है। इमोशन ही आखिरकार जीतता है।) एक बार फिर धनुष के. राजा सर के 'थिरुचित्रम्बलम' से साबित हुआ।
"बधाई हो सन पिक्च र्स और टीम को ब्लॉकबस्टर के लिए। मेरा कहना है कि भारतीराजा सर आप बहुत ही शानदार हैं।"
प्रभु देवा ने ट्वीट किया, "'थिरुचित्रम्बलम' फिल्म देखी। शानदार, मनोरंजक और बहुत ही मार्मिक"।
18 अगस्त को रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म सिनेमाघरों में तेजी से कारोबार कर रही है, इसे अच्छी समीक्षा और अच्छी शुरूआत मिली है। (आईएएनएस)|


