मनोरंजन
मुंबई, 20 अगस्त | दिग्गज अभिनेत्री रीना रॉय ने साझा किया कि कैसे 1976 की फिल्म 'नागिन' करने के बाद लोग "नागिन आ गई" के नारे लगाकर उनसे दूर भाग जाते थे। 'नागिन' में सुनील दत्त, फिरोज खान, जीतेंद्र, संजय खान, रेखा, मुमताज, विनोद मेहरा, योगिता बाली, कबीर बेदी और अनिल धवन भी हैं। उन्होंने कहा, "मैं जब भी और जहां भी जाकर शूटिंग करती, भीड़ मेरी तरफ दौड़ती लेकिन 'नागिन' के बाद लोग 'नागिन आ गए!' चिल्लाते हुए मुझसे दूर भागते थे। वे मुझे देखना चाहते थे, लेकिन डर भी रहे थे," 65 वर्षीय अभिनेत्री ने सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 2' में बताया।
वह कहती रहती हैं कि यह उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक है और उस समय इस विषय पर ज्यादा विचार नहीं किया गया था, लोगों का मानना था कि वह एक असली नागिन हैं।
'सुपरस्टार सिंगर 2' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है। (आईएएनएस)|


