मनोरंजन

वयोवृद्ध अभिनेता धर्मेंद्र ने बीमार होने संबंधी अफवाह को खारिज किया
06-Jun-2022 8:47 PM
वयोवृद्ध अभिनेता धर्मेंद्र ने बीमार होने संबंधी अफवाह को खारिज किया

मुंबई, 6  जून। वयोवृद्ध अभिनेता धर्मेंद्र ने उनके स्वास्थ्य से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट को खारिज करते हुए सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया और अपने प्रशंसकों से ‘‘सकारात्मक’’ सोच रखने को कहा। साथ ही धर्मेंद्र ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने पर भी जोर दिया।

धर्मेंद्र (86) ने अपने ट्विटर हैंडल पर 42 सेकेंड के एक वीडियो को साझा किया। इसमें अभिनेता ने कहा कि वह अपने स्वास्थ्य के बारे में मीडिया में चल रही अटकलों पर चुप रहे, लेकिन वह बीमार नहीं हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ मित्रों, सकारात्मक रहिये और सकारात्मक सोचिये। जीवन भी सकारात्मक रहेगा। मैं चुप हूं लेकिन बीमार नहीं। अफवाहें उड़ती रहती हैं।’’

वर्ष 1969 में आई अपनी फिल्म ‘‘आया सावन झूम के’’ के गीत ‘‘बुरा मत सुनो’’ का जिक्र करते हुए अभिनेता ने प्रशसंकों से अपना ख्याल रखने को भी कहा।

इससे पहले दिन में, धर्मेंद्र के बेटों सनी और बॉबी देओल ने पिता के खराब स्वास्थ्य हालात संबंधी खबरों को खारिज किया था।

सनी देओल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मेरे पिता पूरी तरह स्वस्थ हैं।’’

बॉबी देओल ने कहा कि उनके पिता अपने मुंबई स्थित आवास में हैं और यह दुखद है कि लोगों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर अफवाहें फैलाईं। (भाषा)


अन्य पोस्ट