मनोरंजन

सलमान ख़ान और पिता सलीम ख़ान को मिली जान से मारने की धमकी वाली चिट्ठी, एफ़आईआर दर्ज
06-Jun-2022 10:57 AM
सलमान ख़ान और पिता सलीम ख़ान को मिली जान से मारने की धमकी वाली चिट्ठी, एफ़आईआर दर्ज

बॉलीवुड अभिनेता सलमान ख़ान और उनके पिता सलीम ख़ान को रविवार को जान से मारने की धमकी वाली चिट्ठी मिली है. मुंबई पुलिस ने इस मामले में एफ़आईआर दर्ज की है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि रविवार सुबह को एक अज्ञात शख्स ने सलीम ख़ान को ये चिट्ठी दी.

अधिकारी ने बताया कि रोज़ाना की मॉर्निंग वॉक के बाद सलीम ख़ान बांद्रा के बैंडस्टैंड पर बेंच पर बैठे थे तभी एक व्यक्ति ने उन्हें एक चिट्ठी दी, जिसमें उन्हें और सलमान ख़ान को जान से मारने की धमकी दी गई है.

बाद में सलीम ख़ान ने अपने सुरक्षाकर्मी की मदद से पुलिस से संपर्क किया. बांद्रा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मुंबई पुलिस ने बताया कि ये घटना रविवार सुबह 7:30 से 8:00 बजे की है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट