मनोरंजन
अक्षय कुमार अभिनीत फ़िल्म 'सम्राट पृथ्वीराज चौहान' तीन जून को सिनेमाघरों में आ रही है. इस फ़िल्म के निर्देशक डॉ चंद्र प्रकाश द्विवेदी हैं.
अक्षय कुमार ने इस फ़िल्म में पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाया है. अपने फ़िल्म के प्रमोशन को लेकर समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने कहा है कि दुर्भाग्य से पृथ्वीराज चौहान के बारे में टेक्स्टबुक में दो से तीन लाइनें लिखी गई हैं.
अक्षय कुमार ने कहा, ''आक्रांताओं के बारे में ख़ूब लिखा गया है लेकिन हमारी संस्कृति और राजा-महाराजाओं के बारे में दो-दो लाइनें लिखी गई हैं. जब मुझे चंद्रप्रकाश जी ने पृथ्वीराज के बारे में बताना शुरू किया तो समझ में आया कि इतनी सारी चीज़ें हैं. मैंने इनसे कहा भी क्या ये सारी चीज़ें सही हैं न और काल्पनिक तो नहीं है न. लेकिन इन्होंने मुझे सारी चीज़ें बताईं.''
अक्षय कुमार ने इस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी के साथ किए इंटरव्यू का भी ज़िक्र किया. अक्षय कुमार ने कहा कि उन्होंने एक आम आदमी के रूप में सवाल पूछा था. अक्षय कुमार ने कहा, ''मैं जानना चाहता था कि हमारे पीएम कौन सी घड़ी पहनते हैं. ये मेरा काम नहीं था कि पीएम से पॉलिसी के बारे में बात करूं.''
चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि उन्होंने इस फ़िल्म में पृथ्वीराज रासो और अन्य लोक श्रुतियों का सहारा लिया है. द्विवेदी ने कहा कि लंबे समय तक इस फ़िल्म के लिए कोई निर्माता नहीं मिला. (bbc.com)


