मनोरंजन
25 फरवरी को रिलीज होगी माधुरी की पहली नेटफ्लिक्स सीरीज 'द फेम गेम'
27-Jan-2022 2:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 27 जनवरी | बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने नेटफ्लिक्स सीरीज 'द फेम गेम' के साथ डिजिटल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सीरीज 25 फरवरी को रिलीज होने वाली है।
'द फेम गेम' में संजय कपूर, मानव कौल, लक्षवीर सरन और सुहासिनी मुले, मुस्कान जाफरी भी हैं।
कहानी बॉलीवुड आइकन अनामिका आनंद के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके पास सब है।
'द फेम गेम' में माधुरी दीक्षित नेने ने सुपरस्टार अनामिका की भूमिका निभाई है। धर्मैटिक एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, यह श्रृंखला उनके स्ट्रीमिंग डेब्यू का प्रतीक है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


