मनोरंजन
लता मंगेशकर की सेहत में हो रहा सुधार, अभी भी आईसीयू में भर्ती
22-Jan-2022 5:33 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 22 जनवरी | दिग्गज गायिका भारत रत्न लता मंगेशकर की सेहत में शनिवार को सुधार के संकेत दिख रहे हैं और उनका अभी भी एक प्रमुख निजी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। अनुषा श्रीनिवासन अय्यर ने आईएएनएस को बताया, "उनकी हालत में पहले की तुलना में सुधार हो रहा है और वह डॉ. पी. समदानी के नेतृत्व में डॉक्टरों की अद्भुत टीम की देखरेख में हैं।"
उन्होंने कहा कि सभी प्रार्थना कर रहे हैं और लता दीदी के शीघ्र स्वस्थ होने और जल्द घर लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
92 वर्षीय मंगेशकर को कोविड -19 और संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के साथ दक्षिण मुंबई में उनके घर के पास ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


