मनोरंजन

कैटविक' ने शेयर की अपनी शादी की 'संगीत' की तस्वीरें
13-Dec-2021 10:20 AM
कैटविक' ने शेयर की अपनी शादी की 'संगीत' की तस्वीरें

मुंबई, 12 दिसंबर| सेलिब्रिटी जोड़ी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (जिनकी हाल ही में शादी हुई है) ने अपने 'संगीत' समारोह की तस्वीरें साझा की हैं। दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी में अपने दोस्तों और परिवार के साथ जश्न के मूड की तस्वीरें शेयर कीं।

तस्वीरों में दोनों जमकर नाचते नजर आ रहे हैं। विक्की और कटरीना ने तस्वीरों को कैप्शन दिया, "मेंहदी ता सजदी जे नचे सारा टब्बर।"

अपने छोटे भाई के साथ विक्की की 'जुगलबंदी' दोनों भाइयों के बीच के बंधन को बयां करती है।

खुश चेहरे और स्वप्निल तस्वीरें निश्चित रूप से एक शाही शादी की कहानी बयां कर रही हैं। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट