मनोरंजन

HBD 'तलवार' से 'राजी' तक, डायरेक्टर की बेहतरीन फिल्मों के बारे में जानें
13-Dec-2021 10:19 AM
HBD 'तलवार' से 'राजी' तक, डायरेक्टर की बेहतरीन फिल्मों के बारे में जानें

मुंबई: मेघना गुलजार आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों को डायरेक्ट किया है. लोग उन्हें गीतकार गुलजार और एक्ट्रेस राखी की बेटी के तौर पर जानते हैं. मेघना गुलजार का जन्म 13 दिसंबर 1973 को हुआ था. उन्होंने भले बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हों, पर डायरेक्शन उनकी पहली पसंद नहीं थी.

आपको जानकर हैरानी होगी कि वे एक नेशनल न्यूजपेपर और एनएफडीसी पब्लिकेशन सिनेमा के लिए एक फ्रीलांस राइटर के तौर पर काम करती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने 1999 में अपने पिता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हु तू तू’ के साथ स्क्रीन राइटर के तौर पर अपनी शुरुआत की थी.

लेकिन, उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म 2002 में आई ‘फिलहाल’ थी. उन्होंने कुछ सालों बाद क्रिटिक्स द्वारा सराही गई ‘तलवार’ का निर्देशन किया. वे फिल्म ‘राजी’ से और भी मशहूर हुईं. मेघना ने इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता था. वे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सैम बहादुर’ पर काम कर रही हैं. यह फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर बेस्ड है. इसमें विक्की कौशल लीड रोल निभा रहे हैं.

फिलहाल: मेघना की यह पहली फिल्म है. फिल्म में सुष्मिता सेन, संजय सूरी और तब्बू हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पता चलता है कि वह मां नहीं बन सकती. लेकिन, उस महिला की सबसे अच्छी दोस्त उसके लिए आगे आती है और उसके बच्चे की सरोगेट मदर बनने की पेशकश करती है.

जस्ट मैरिड: यह फिल्म ईशा देओल और फरदीन खान के अभिनय से सजी थी, जो 2007 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म अरेंज मैरिज में फंसे एक कपल के बारे में है.

तलवार: फिल्म में इरफान खान और कोंकणा सेन शर्मा लीड रोल में हैं. यह फिल्म 2008 के डबल मर्डर केस पर बनी है, जिसमें एक टीनएज गर्ल और उसके घर के नौकर की हत्या हो जाती है. फिल्म तीन अलग-अलग एंगल से सीबीआई जांच को दिखाती है.

राजी: यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध के इर्द-गिर्द बुनी गई है. फिल्म की कहानी एक भारतीय महिला जासूस के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने देशहित के लिए जानकारी इकट्ठा करने के लिए एक पाकिस्तानी फैमिली में शादी की है. इसमें आलिया भट्ट और विक्की कौशल हैं. फिल्म ने फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था.

छपाक: इस फिल्म में दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं, जो एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभा रही हैं. इसमें दिखाया गया है कि लक्ष्मी जैसी लड़कियों को न्याय पाने के लिए किस तरह का संघर्ष करना पड़ता है.


अन्य पोस्ट