मनोरंजन

शिवकार्तिकेयन: मेगास्टार रजनीकांत मेरी प्रेरणा हैं
12-Dec-2021 2:46 PM
शिवकार्तिकेयन: मेगास्टार रजनीकांत मेरी प्रेरणा हैं

चेन्नई, 12 दिसम्बर | तमिल सिनेमा के सबसे तेजी से उभरते युवा सितारों में से एक अभिनेता शिवकार्तिकेयन ने रविवार को कहा कि अभिनेता रजनीकांत उनकी प्रेरणा है। मेगास्टार के साथ बिताया हुआ हर पल बेहद खास रहा है।

युवा अभिनेता के ट्विटर पर बहुत फालोअर्स है। उन्होंने रविवार को रजनीकांत को उनके 72वें जन्मदिन पर बधाई दी।

शिवकार्तिकेयन ने कहा, "मेरी प्रेरणा और सुपरस्टार रजनीकांत सर को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपसे बातचीत करने के लिए हमेशा बहुत कम सेकंड मिले लेकिन हर सेकंड बहुत खास रहा। इससे मुझे और ज्यादा मेहनत करने में मदद मिली। लव यू सर।"

शिवकार्तिकेयन उन फिल्मी हस्तियों में शामिल हैं जिन्होंने रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई दी।

रजनीकांत को विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही हैं।

मलयालम सुपरस्टार ममूटी ने भी अपने अच्छे दोस्त रजनीकांत को ट्विटर पर बधाई दी।

उन्होंने कहा, "आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रिय रजनीकांत। आप हमेशा स्वस्थ रहें।"

अभिनेता विजय सेतुपति, विष्णु विशाल, हंसिका मोटवानी, साक्षी अग्रवाल, शांतनु बाघ्याराज, सिबी सत्यराज, अर्जुन दास, निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज, पी.एस. मिथरन, वेंकट प्रभु, सीनू रामासामी, संगीत निर्देशक डी. इम्मान और निर्माता कलाईपुली एस. थानू तमिल सिनेमा के आइकन को बधाई देने वालों में शामिल हैं। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट