मनोरंजन

धमकी के बाद बेंगलुरु में मेरा शो रद्द किया गया: कुणाल कामरा
01-Dec-2021 7:56 PM
धमकी के बाद बेंगलुरु में मेरा शो रद्द किया गया: कुणाल कामरा

@kunalkamra88


 

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बुधवार को कहा कि बेंगलुरु में उनका आगामी स्टैंड-अप शो रद्द कर दिया गया है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि आयोजकों को धमकी मिली थी, इसके बाद इसे रद्द कर दिया गया.

इससे पहले एक और स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी को शो करने की अनुमति नहीं मिली थी. पुलिस ने मुनव्वर फ़ारूक़ी को विवादित व्यक्ति कहा था.

कुणाल कामरा मोदी सरकार की कई मुद्दों को लेकर आलोचना करते रहे हैं. उन्होंने अपने शो के रद्द होने सूचना व्यंग्यात्मक तरीक़े से ट्विटर पर दी है.

कुणाल कामरा को लोग स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में जानते हैं.

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर प्रोडक्शन असिस्टेंट की थी. वो एक विज्ञापन एजेंसी में प्रोडक्शन असिस्टेंट थे.

विज्ञापन के क्षेत्र में क़रीब 11 साल काम करने के बाद कुणाल ने बतौर स्टैंड-अप कॉमेडियन अपना करियर शुरू किया था.

साल 2013 में उन्होंने अपना पहला कार्यक्रम पेश किया था. (bbc.com)


अन्य पोस्ट