मनोरंजन
टिस्का चोपड़ा ने थिएटर कर्मियों को चावल के पैकेट दान किए
10-Jul-2021 8:03 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 9 जुलाई| अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने महाराष्ट्र के अंदरूनी इलाकों में थिएटर कर्मियों को चावल के पैकेट बांटे हैं। अभिनेत्री ने कहा, थिएटर काफी समय से बंद हैं और ये थिएटर कर्मचारी पीड़ित हैं। वे बुनियादी जरूरतों का प्रबंधन करने में सक्षम नहीं हैं। इसलिए, हमने टिस्काज टेबल (टिस्का की मेज) पर इन लोगों के लिए चावल के पैकेट दान करने का फैसला किया।
उन्होंने कहा, हमने इसे पिछले सप्ताह मुंबई के सिनेमाघरों में किया था, और अब हम कोशिश कर रहे हैं और महाराष्ट्र के आंतरिक हिस्सों तक भी पहुंच स्थापित हो सके। योजना इस अभियान को अधिक से अधिक राज्यों में फैलाने की है। हम शुरूआत में छोटे शहरों जैसे रायपुर, भिलाई, अकोला और यवतमाल जैसे शहरों को लक्षित कर रहे हैं। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


