मनोरंजन
मुंबई, 26 जून| गायिका असीस कौर ने ए.आर. रहमान के साथ नए ट्रैक 'मेरी पुकार सुनो' के लिए काम करने को याद करते हुए कहा कि हालांकि ऑस्कर विजेता संगीतकार के साथ काम करना हमेशा एक सपना सच होने जैसा है, लेकिन महामारी के कारण पूरी टीम को अपने-अपने घरों में बैठकर गाने का निर्माण करना पड़ा। रहमान द्वारा रचित और गुलजार के गीतों के साथ 'मेरी पुकार सुनो' में असीस के साथ अरमान मलिक, अलका याज्ञनिक, श्रेया घोषाल, के. एस. चित्रा, साधना सरगम और शशा तिरुपति जैसे शीर्ष गायकों ने अपनी आवाज दी है।
कौर ने कहा, "आम तौर पर वह गाने को रिकॉर्ड करने के लिए सभी को चेन्नई बुलाते हैं, लेकिन महामारी की स्थिति को देखते हुए, हमने गाना रिकॉर्ड किया और अपने-अपने घरों और स्टूडियो में इसकी शूटिंग की। मुझे उनसे निर्देश मिला था कि वह किस तरह चाहते हैं कि मेरा हिस्सा गाने में किस प्रकार से साउंड करे। जब आप मेरी पुकार सुनो को सुनते हैं तो आप यह नहीं कह पाएंगे कि हम सभी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में बैठकर ट्रैक रिकॉर्ड किया है! यह एआर रहमान की प्रतिभा है।"
गायिका ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, "ए.आर. रहमान ने पहली बार रियलिटी शो इंडियन प्रो म्यूजिक लीग में मेरी आवाज सुनी थी, जहां वह एक अतिथि के रूप में दिखाई दिए थे। उन्होंने मेरी आवाज की प्रशंसा की थी। कुछ हफ्ते बाद, मुझे उनके स्टूडियो से फोन आया कि क्या मैं गाने का हिस्सा बनना चाहूंगी। इसके लिए मैंने तुरंत हां कही थी! ए. आर. रहमान के साथ काम करने के अवसर को भला कौन मना करेगा?"
असीस को उनके गाने वे माही और बोल ना के लिए जाना जाता है। उनका नया ट्रैक शुक्रवार को रिलीज हुआ। (आईएएनएस)


