दुर्ग

श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण जनजागरण, युवाओं ने निकाली बाइक रैली
31-Jan-2021 5:03 PM
श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण जनजागरण, युवाओं ने निकाली बाइक रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 31 जनवरी।
अयोध्या श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर उतई अंचल में भी रामभक्तों द्वारा तैयारी जोर शोर से किया जा रहा है। मंदिर निर्माण निधि के लिए समर्पण एवं संग्रह निधि अभियान की शुरुआत हो चुकी है। आज नगर पंचायत के ग्राम उतई से जनजागरण यात्रा निकाली गई। 

नगर  पंचायत उतई कॉलेज मैदान से रैली की शुरुवात हुई शोभायात्रा डीजे के धुन पर प्रभु श्री राम के जयकारे एवं नारा लगाते हुए उतई  अंचल के विभिन्न ग्रामों में पहुंची डूमरडीह खोपली घुघसीडीह मचांदुर चिरपोटी कातरो मतरोडीह बोरीगारका करगाडीह पुरई उमरपोटी  रैली का समापन उतई  कॉलेज मैदान में हुआ । रैली के दौरान रामदूत एवं भक्तों में धन देने का उत्साह पूर्वक देखते ही बन रहा है। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर नव निर्माण के लिए गांव में व्यापक जनसमर्थन एवं प्रभु श्री राम के प्रति आस्था दिख रही।

मौके पर मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा ,पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ अनिल साहू ,भाजयुमों अध्यक्ष सोनु राजपूत,भाजयुमों उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार यदु ,रूपेश पारख, जसलोक साहू ,फलेंद्र सिंह राजपूत, नरेंद्र साहू, आशीष साहू, रोहित साहू, कशीनाथ साहू, संतोष साहू, दिनेश साहू, राकेश साहू , शुभम वर्मा, राजू साहू, छबिलाल साहू ,चंदू देवांगन, राकेश देवांगन, लवण चतुर्वेदी, रचित यदु, नागेश साहू, सुखीत यादव,राजेश साहू, योगेश पटेल, रोशन साहू, नितेश साहू, किशन साहू, तोरण साहू, गणेश साहू,सहित अधिक संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें। 
 


अन्य पोस्ट