दुर्ग

राज्य स्तरीय वुशु मार्शल आर्ट चैंपियनशिप, दुर्ग- भिलाई के बच्चों ने बाजी मारी
15-Jan-2021 5:09 PM
राज्य स्तरीय वुशु मार्शल आर्ट चैंपियनशिप,   दुर्ग- भिलाई के बच्चों ने बाजी मारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 जनवरी।
डोंगरगढ़ सेंट पल्लोटी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय वुशु मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में दुर्ग- भिलाई के बच्चों ने बाजी मारी। इस प्रतियोगिता में लक्ष्मी तिवारी ने गोल्ड मैडल, शाश्वत  पाटनी गोल्ड, शानवी  पाटनी गोल्ड, काजल  बहरा गोल्ड रिद्धि  आडतिया गोल्ड, श्रेयश  चंद्राकर गोल्ड ,वेदिका  शर्मा .गोल्ड ,कृषि  कानाबार गोल्ड, श्रुति सिंह गोल्ड, विजेता  चंद्राकर सिल्वर,पारी  पुरोहित  सिल्वर,नील  आडतिया सिल्वर मैडल जीते। 

सिम्पाई लक्ष्मी तिवारी कोच, सेंसाई गिरी रॉव हेड ने सभी पदक विजेताओं को बधाई दी व भविष्य में इससे बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। गिरी राव ने कहा बच्चों ने जी जान लगाकर मेहनत की थी व लगातार प्रेक्टिस की वजह से इतना बेहतर प्रदर्शन रहा। कोच लक्ष्मी तिवारी ने कहा सभी ने पूरी ईमानदारी से मेहनत की जिसका परिणाम है आज सर्वाधिक मैडल हमें मिले। 
सभी बच्चों के पालकों ने भी इस प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कोच लक्ष्मी तिवारी व गिरी राव के प्रति आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट