दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 26 दिसंबर। नगर पालिक निगम भिलाई अंतर्गत नेहरू नगर पूर्व स्थित प्लेनेटोरियम के समीप नवनिर्मित ‘अटल परिसर’ का गुरूवार को गरिमामय समारोह में लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव और वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर मुख्य रूप से भिलाई महापौर नीरज पाल, निगम आयुक्त राजीय कुमार पांडेय, सभापति गिरवर बंटी साहू, नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिंहा और भाजपा जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन उपस्थित थे। साथ ही महापौर परिषद सदस्य संदीप निरंकारी, स्थानीय पार्षद चंदेश्वरी बांधे, पार्षद विनोद सिंह, रामानंद मौर्य, नोहर वर्मा, संजय सिंह, मुकेश अग्रवाल, अनिता साहू, मदन सेन सहित अपर आयुक्त राजेंद्र दोहरे एवं निगम के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे द्वारा किया गया ।
निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय ने स्वागत भाषण देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के देशहित में किए गए अविस्मरणीय कार्यों को रेखांकित किया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में शुरू हुई स्वर्णिम चतुर्भुज योजना और प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना ने देश के विकास की दिशा बदल दी। परमाणु परीक्षण और उनकी सुदृढ़ विदेश नीति ने भारत को विश्व पटल पर एक नई पहचान दिलाई। महापौर नीरज पाल एवं नेताप्रतिपक्ष भोजराज ने कहा -उनका किसी से व्यक्तिगत विरोध नहीं था। वे एक ऐसे जननेता थे जिनका सम्मान विपक्ष भी पूरी श्रद्धा से करता था। यही कारण था कि विपक्ष में रहते हुए भी उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का प्रतिनिधित्व करने भेजा जाता था। जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, सभापति गिरवर बंटी साहू, पार्षद चंदेश्वरी बांधे सहित सभी वक्ताओं ने उनकी कविताओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक संवेदनशील ‘कवि हृदय’ व्यक्तित्व बताया।
नेहरू नगर पूर्व के इस परिसर का नामकरण अटल जी के नाम पर करना उन्हें एक सच्ची श्रद्धांजलि है। यह परिसर क्षेत्र के विकास और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र साबित होगा। कार्यक्रम में लोगों को जनहितैशी योजनाओं से लाभान्वित करते हुए सामग्री वितरण किया गया।कार्यक्रम के अंत में स्थानीय पार्षदों और जनप्रतिनिधियों ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।


