दुर्ग
दुर्ग, 25 दिसंबर। साइकिल लेकर पैदल रोड पार कर रहे व्यक्ति को अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे साइकिल चालक को चोटें आई। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया है।
शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ धारा 184, 125 ए, 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया तुलेश्वरी यादव कोसा नगर वार्ड 5 यादव मोहल्ला सुपेला निवासी है। वह कोसा नगर वार्ड 5 सुपेला भिलाई में मितानिन का काम करती है। उसके पिता कन्हैया लाल यादव जो गिरधारी नगर दुर्ग में रहते हैं पुराने मकान गया नगर दुर्ग का रिपेयरिंग कार्य करवा रहे थे। 21 दिसंबर की रात को गया नगर दुर्ग के मकान का काम करवा कर शाम लगभग 7.30 बजे साइकिल से पैदल गिरधारी नगर आने रोड पार कर रहे थे।
गुप्ता फर्नीचर के सामने गया नगर दुर्ग पहुंचे थे उसी समय सामने से आ रही अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए साइकिल को टक्कर मार दी। इससे वे साइकिल सहित गिर गए। गिरने से पैर, कान, नाक, हाथ, चेहरे आदि में चोटें आई, साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में वे घटनास्थल पर ही बेहोश हो गए थे,लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


