दुर्ग

जन संस्कृति मंच द्वारा विनोद कुमार शुक्ल को आज दी जाएगी श्रद्धांजलि
25-Dec-2025 4:16 PM
जन संस्कृति मंच द्वारा विनोद कुमार शुक्ल को आज दी जाएगी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 दिसंबर।
अपनी भाषा की रचनात्मकता, सौंदर्य मूलक दृष्टि, अपने आसपास की प्रकृति और परिवेश के प्रति गहरे लगाव तथा साधारण के पीछे छिपी असाधारणता को उद्घाटित करने वाली कला के कारण विनोद कुमार शुक्ल एक विलक्षण रचनाकार हैं। उनकी दृष्टि की सूक्ष्मता, नवीनता ,छोटे-छोटे सूक्ष्म ब्योरों को दर्ज करने वाली गहरी सलंग्नता , रोजमर्रा के जीवन की स्थितियोंऔर आसपास के चिर परिचित संसार को देखने का एक नया नजरिया प्रदान करती है। अभाव का ऐसा ऐश्वर्य और साधारण की ऐसी असाधारणता हिंदी में दुर्लभ है। भाषा और शिल्प की दृष्टि से वे अनूठे और अप्रतिम रचनाकार हैं। 23 दिसंबर को ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त विनोद कुमार शुक्ल का निधन हो गया। जन संस्कृति मंच दुर्ग-भिलाई द्वारा उन्हें 25 दिसंबर को शाम कल्याण महाविद्यालय के हिंदी डिजिटल कक्ष में श्रद्धांजलि दी जाएगी।


अन्य पोस्ट