दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगल, 26 दिसंबर। श्रम प्रावधानों का पालन नहीं करने, श्रमिकों को हाजिरी पत्रक, वेतन पर्ची नहीं देने तथा राष्ट्रीय व त्यौहारी अवकाश का लाभ भी नहीं दिए जाने की शिकायत पर भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कंपनी मैनेजमेंट को फटकार लगाई है।
मामला दुर्ग जिले के रसमड़ा स्थित सुविधि इस्पात प्राइवेट लिमिटेड का है। जिलाध्यक्ष पवन सिंह ने बताया कि इस कंपनी में श्रम कानून और लेबर सैफ्टी अनदेखी की शिकायतें मिल रही थीं नतीजतन आज कंपनी मैनेजमेंट से चर्चा कर उन्हें अल्टीमेटम दिया गया है।
सुविधि स्टील कंपनी प्रबंधन और संबंधित ठेका कंपनी द्वारा श्रमिकों को श्रेणी अनुसार न्यूनतम वेतन की दर से भुगतान नहीं किया जा रहा था। संस्थान के ठेकेदार द्वारा ईएल और सीएल भी नहीं दिया जा रहा। श्रमिकों को संस्थान द्वारा नियमानुसार प्रति माह 7 तारीख को वेतन का भुगतान नहीं किया जाता। श्रमिकों के कुशल-अर्द्धकुशल, उच्च कुशल की श्रेणी के अनुसार वेतन का भुगतान, ओवर टाइम के नियमानुसार दोगुना मजदूरी भुगतान, श्रमिकों को सुरक्षा के उपकरण जैसे जूता दस्ताना हेलमेट चश्मा देने के आलावा नियमित रूप से हर वर्ष वर्कर्स का मेडिकल चेकअप होना अनिवार्य है।
इन तमाम शिकायतों के संबंध में मैनेजमेंट से चर्चा हुई है।
मैनेजमेंट को श्रेणी अनुसार समय पर वर्करों को वेतन भुगतान तथा ज्ञापन पत्र में वर्णित समस्या का निराकरण करने कहा गया है।


