दुर्ग
दुर्ग, 25 दिसंबर। पुलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों को खड़ी कर देने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। चालकों के खिलाफ धारा 285 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया और जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है।
पुलिस ने बताया कि महमरा चौक स्टेट हाईवे में ट्रक सीजी 04 पीए 4476 का चालक वाहन को रोड के बीचो-बीच खड़ा कर दिया था जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया था। आने जाने वाले लोगों को सुविधा हो रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक अभय बुंदेला निवासी हथनी थाना नोहटा जिला दमोह के खिलाफ कार्रवाई की। ग्राम कुटेला भाठा चिखली करहीडीह चौकी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था के दौरान टीम ने देखा कि चालक कृष्ण कुमार निवासी ग्राम मुढिया आबादी पारा थाना सुरेगांव जिला बालोद अपनी ट्रक सीजी 08 ए डब्ल्यू 2635 को करही डीह दुर्ग धमधा मेन रोड पर खड़ी कर दिया था, उसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। इसी तरह 18 चक्का ट्रेलर सीजी 07 सी क्यु 7234 के चालक सुरेश कुमार कोल निवासी ग्राम बघेड़ा, तहसील चूड़ाहाट जिला सीधी मध्य प्रदेश अपनी वाहन को बालोद रोड पुलगांव चौक में रोड पर खड़ी कर दिया था जिससे आवागमन अवरुद्ध हो रहा था। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ भी कार्रवाई की है।


