दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 अगस्त। दुर्ग जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर-14 वर्ग के खिलाडिय़ों का चयन 24 अगस्त को सुबह 8.30 से दोपहर 12 बजे तक रविशंकर स्टेडियम, दुर्ग में किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में खिलाडिय़ों की बैटिंग, बॉलिंग, विकेटकीपिंग, फील्डिंग और फिजिकल फिटनेस का परीक्षण होगा। चयनकर्ताओं व बोर्ड ऑब्जर्वर की देखरेख में ट्रायल्स के बाद अंतिम 20 सदस्यीय जिला टीम का गठन किया जाएगा। चयनित खिलाडिय़ों को बीसीसीआई, सीएससीएस एवं डीडीसीए के टूर्नामेंट और सिलेक्शन मैचों में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
खिलाडिय़ों को जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो और क्रिकेट किट के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। साथ ही सभी को 31 अगस्त 2025 तक छत्तीसगढ़ क्रिकेट बोर्ड के ऑनलाइन पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराना होगा।


