दुर्ग

जन्माष्टमी पर पंजाबी समाज हुआ कृष्णमय
20-Aug-2025 8:19 PM
जन्माष्टमी पर पंजाबी समाज हुआ कृष्णमय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 20 अगस्त।
पंचशील पंजाबी एसोसिएशन, भिलाई द्वारा जन्माष्टमी पर्व 17 अगस्त 2025 को पंजाबी पैलेस के प्रांगण में बड़े हर्षों उल्लास के साथ मनाया गया ।
इस अवसर पर सांसद विजय बघेल का स्वागत सभा के अध्यक्ष कैलाश मल्होत्रा और मुख्य संजोयक अजय भसीन ने अपनी टीम के साथ किया। सांसद द्वारा कृष्ण वंदना हुई, तत्पश्चात रास लीला का आयोजन किया गया। रास लीला की प्रस्तुति वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा प्रस्तुत हुई, जिसका आनंद समाज के सदस्यों ने सपरिवार लिया। प्रांगण का माहौल इतना कृष्ण राधा मय हुआ कि उपस्थित जन कलाकारों के साथ झूम उठे और फूलों की होली खेली गई।
अजय भसीन ने नई कार्यकारिणी के सदस्यों का परिचय करवाया । कैलाश मल्होत्रा ने जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सभा में उपस्थित लोगों का अभिवादन किया और कार्यकारिणी के हर सदस्य ने जो सहयोग दिया उसकी सहारना की। जितेंद्र उप्पल, सामान्य सचिव ने धन्यवाद ज्ञापित किया और सीनियर सदस्यों से कलाकारों का सम्मान करवाया। ये जानकारी जितेंद्र उप्पल द्वारा दी गई।


अन्य पोस्ट