दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 18 अगस्त। भारती विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास और देशभक्ति के उत्साह के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीतू श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
समारोह का शुभारंभ कुलाधिपति सुशील चंद्राकर द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसके पश्चात विश्वविद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय गान की गूंज से वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। इसके बाद एन.सी.सी. कैडेट्स द्वारा भव्य परेड प्रस्तुत की गई, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर एन.एस.एस. स्वयंसेवकों द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जनजागरूकता रैली निकाली गई।
डॉ. आर.पी. अग्रवाल और डॉ. आलोक भट्ट ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान तथा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रेरणादायक उद्बोधन दिए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार, डॉ. घनश्याम साहू, डॉ. विद्यावती चंद्राकर, डॉ. स्वाति पांडे, , डॉ. अनिल दुबे, डॉ. मानस रंजन होता, डॉ. जयशंकर तिवारी,डॉ.राजाप्रभु, डॉ. स्वामी मैडम, डॉ. अजय सिंह, डॉ. मनोज कुमार मौर्य, डॉ. प्रतिभा कुरूप, डॉ. रोहित कुमार वर्मा, डॉ. पूर्णिमा तिवारी, डॉ. मंजू साहू, डॉ. रीता शुक्ला, डॉ. प्रगति बघेल, डॉ. चंद्रिका अहिरवार, डॉ. सुनीता शर्मा, डॉ. हुल्लाश चौहान योगेश देशमुख तथा अन्य प्राध्यापकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।