दुर्ग

शादी का झांसा दे रेप, शादी से इंकार, नाबालिग ने की खुदकुशी
07-May-2025 7:42 PM
शादी का झांसा दे रेप, शादी से इंकार, नाबालिग ने की खुदकुशी

नाबालिग आरोपी फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 7 मई। मोहन नगर थाना अंतर्गत रायपुर नाका क्षेत्र में सोमवार की रात को लगभग 16 वर्षीय किशोरी ने अपने घर में रस्सी से फंदा बनाकर फांसी पर झूल गई। किशोरी के परिवार वालों ने लगभग 9 दिन पूर्व मृतका के साथ एक नाबालिग किशोर द्वारा शादी का प्रलोभन देकर एवं बहला फुसलाकर शारीरिक शोषण किए जाने का आवेदन मोहन नगर थाना में दिया था और न्याय की मांग की थी। इसके बाद नाबालिग युवक फरार हो गया था।

पुलिस के लापरवाही के चलते शिकायत के बाद भी जब पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं पाई तब परेशान नाबालिग युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। आक्रोशित होकर परिजन व अन्य लोग मंगलवार की सुबह मोहन नगर थाना पहुंचकर घेराव कर दिए। पुलिस द्वारा लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाकर विरोध प्रकट किया गया। इस पर पुलिस के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। किशोरी के शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया था। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक किशोरी की जान पहचान एवं दोस्ती नाबालिग युवक के साथ थी। 27 अप्रैल को नाबालिग युवक किशोरी को अपने घर से लेकर गया और उसके बाद रात के समय लाकर उसके घर छोड़ा। लडक़ी के घर वालों ने लडक़े का विरोध किया तब पता चला कि लडक़ी और लडक़े का नजदीकी संबंध भी है। इस पर लडक़ी के घरवाले लडक़े के घरवालों से चर्चा करने पहुंचे और शादी की बात को सामने रखे। इस पर लडक़े के घर वालों ने शादी से साफ मना कर दिया था।

लडक़ी के परिजनों का कहना था कि अभी नाबालिग है बालिग होने के बाद उनकी शादी कर दी जाएगी। लडक़े के घरवालों ने कहा कि हम किसी से भी ऐसे शादी नहीं करवा सकते तुमको जो करना है कर लो। लडक़ी के चचेरे भाई ने बताया कि परेशान होकर लडक़ी के परिवार वाले मोहन नगर थाना में शिकायत पत्र सौंपे थे। पुलिस ने जांच करते हुए किशोर के कुछ रिश्तेदारों को पकड़ा था जहां न्यायालय से उन्हें जमानत मिल गई थी। शिकायत के बाद से ही किशोर फरार हो गया था।

आवेदन सौंपने के लगभग आठ नौ दिन बीत जाने पर भी जब किशोर को पकडऩे में पुलिस ने विशेष रुचि नहीं दिखाई, इससे परेशान होकर किशोरी ने बीती रात अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।

नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन ने बताया कि 27 अप्रैल को किशोरी के परिजनों ने मोहन नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया था। इस मामले में लडक़े के रिश्तेदार तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। मुख्य नाबालिग फरार है। उसकी तलाश में टीम लगाई गई है। आरोपी के खिलाफ विधिवत कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

 

 


अन्य पोस्ट