दुर्ग

बहुमत के बावजूद दूसरी बैठक में भी
भाजपाई नहीं बना पाए सभापति
अब बिना सभापति के इन समितियों की होगी बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 6 मई। दुर्ग जनपद में तीन स्थायी समितियों के सभापति पद को लेकर खींचातान की स्थिति बनी हुई है। शनिवार को तीन समितियों के सभापति चुनाव के लिए दूसरी बार हुई बैठक में भी इसकी वजह से बहुमत के बावजूद भाजपाई सभापति नहीं बना पाए। समिति के सदस्यों की चुनाव के एक माह के अंदर सभापति का चुनाव होना था मगर एक माह बाद चुनाव नहीं हो पाने से अब बिना सभापति के इन समितियों की बैठक होगी।
जानकारी के अनुसार दुर्ग जनपद में महिला एवं बाल विकास, कृषि तथा स्वास्थ्य व स्वच्छता समिति के सभापति चुनाव के लिए इनके सदस्यों की बैठक बुलाई गई। इसमें पहली बैठक की भांति ही महिला एवं बाल विकास समिति में बेला यादव, कृषि समिति गोकुल वर्मा एवं स्वास्थ्य व स्वच्छता समिति में प्रतिभा देवांगन को ही सभापति पद के लिए नाम प्रस्तावित किया गया। इस पर पहले से सभापति नहीं बनाए जाने से नाराज चल रहे सदस्य पूर्णिमा एवं संगीता साहू ने समर्थक बनने से इंकार कर दिया।
संगीता का कहना है कि उन्हें कृषि या स्वस्थ्य व स्वच्छता दोनों में से कोई एक समिति का सभापति बनाई जाए। वहीं पूर्णिमा भी महिला व बाल विकास समिति सभापति पद की मांग पर अड़ी रही। इसके लिए बात नहीं बनने पर पूर्णिमा पहले बैठक छोडक़र बाहर आ गई। उनका कहना है कि सक्रिय सदस्य एवं वरिष्ठता को भी नजर अंदाज किया जा रहा इसलिए उन्होंने सहमति नहीं दी। वहीं संगिता के भी समर्थक बनने सहमति नहीं देने पर बैठक स्थगित कर दी गई। दुर्ग जनपद सीईओ रूपेश पाण्डेय का कहना है कि समितियो में सदस्य निर्वाचन के बाद इसका कलेक्टर द्वारा अनुमोदन हो चुका है। वहीं सभापति नहीं होने से समिति भंग होगी। ऐसा पंचायत राज में कोई प्रावधान नहीं है। ऐसी स्थिति में समिति की बिना सभापति के ही बैठक होंगी। इसमें सचिव पीठासीन अधिकारी रहेंगे। बैठक में बहुमत के आधार पर कोई भी प्रस्ताव अनुमोदित होगी। वहीं सभी समितियों की बैठक में जनपद अध्यक्ष उपस्थित रह सकते हैं।