दुर्ग

चाकूबाजी के बाद आरोपी के घर डीजल और हथियार लेकर आग लगाने पहुंचे दर्जन भर परजुर्म दर्ज
02-May-2025 4:17 PM
चाकूबाजी के बाद आरोपी के घर डीजल और हथियार लेकर आग लगाने पहुंचे दर्जन भर  परजुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भिलाई नगर, 2 मई।
सुपेला के भीम नगर में चाकूबाजी की घटना के बाद आरोपी के घर बदले की नीयत से पहुंचे दर्जन भर लोगों के खिलाफ पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। 

ज्ञात हो कि 30 अप्रैल की सुबह रोहित तिवारी व उसके दोस्त राजा बिल्ली ने मिलकर राहुल सिंह उर्फ रहुलवा को चाकू मार दिया था। उसका उपचार बीएमशाह अस्पताल में जारी है। इस घटना के बाद देर रात आरोपी के घर के सामने पहुंच कर आग लगाने की तैयारी में पहुंचे दर्जन भर लोगों के खिलाफ भी अपराध दर्ज हो गया है।  सुपेला पुलिस को शंकर चौक भीम नगर सुपेला निवासी महिला संजू तिवारी ने बताया कि रात करीब 11.30 बजे वह अपने कमरे मे सो रही थी। लगभग पौने 12 बजे अचानक डीजल की बदबू आने पर जब वो घर के बाहर निकली तो प्रतीक भीमटे, मोहन निर्मलकर उर्फ ब्रिज, लक्की शर्मा उर्फ यश, समीर खान उर्फ मुकी, हरीश ठाकुर उर्फ फल्ली, सत्यम मनहरे एवं अन्य व्यक्ति (लगभग 10-12 लोग) जिसमें से कुछ लोग हाथ में डीजल कंटेनर लिए खड़े थे। 

इसी दौरान पड़ोसी सीमा साहनी व जितेंद्र यादव व आसपास के लोग भी बाहर निकल गए। अनीस यादव उर्फ बाबू, अयान, आकाश पाल व सोनू यादव उर्फ देव हाथों मे घातक लोहे का धारदार चाकू, गुप्ती एवं चापड़ लेकर लहराते हुए जोर जोर से धमकाने लगे। अन्य लोगों के हाथ में डीजल का कंटेनर एवं आग लगाने के लिये अन्य वस्तुयें देखी गईं। आक्रामक रूप से एकत्रित होकर वो सभी तिवारी परिवार को मारने और घर में आग लगाने की बात कह रहे थे।  रिपोर्ट करने वाली महिला और आस पास के लोगों ने बताया कि मोहल्ले में पहुंचे दर्जन भर लोग कह रहे थे कि तुम लोगों ने राहुल भाई को मारा है, हमें बजरंगी भाई व टकला ने तुम सबको जलाकर खत्म करने एवं मारने भेजा है। आज सभी को आग लगाकर भष्म कर देंगे। 

 

चिल्लाते हुए सभी लोग एक राय होकर राजा उर्फ बिल्ली के घर पर डीजल डाल कर आग लगा ही रहे थे तभी आसपास के लोगों ने एकजुट होकर विरोध जताया। ज्यादा लोगों के घर के बाहर निकलने के कारण सभी मौके से भाग गए। इसके बाद जितेंद्र यादव, सुभाष प्रसाद, दयाशंकर तिवारी एवं उनके परिवार के सदस्य सुपेला थाना पहुंचे और  पुलिस को बताया कि वहां भीषण गंभीर आगजनी की घटना हो जाती। इस घटना से घर एवं कई परिवार के लिए असुरक्षा का भय निर्मित हो गया है। इसके बाद मौके पर पुलिस भेज कर दर्जन से अधिक आरोपी बजरंगी सिंह, टकला, अनीस यादव उर्फ बाबू, सोनू यादव उर्फ देव, प्रतीक भीमटे उर्फ भाउ, समीर खान उर्फ मुक्की, मोहन नर्मिलकर उर्फ ब्रीज, अयान अहमद, आकाश पाल, सत्यम मनहरे, हरीश ठाकुर उर्फ फल्ली, लक्की शर्मा उर्फ यश एवं अन्य साथी के खिलाफ 25-27 आम्र्स एक्ट, बीएनएस 190, 191(3), 326(जी), 62 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


अन्य पोस्ट