दुर्ग

जान से मारने की धमकी-मारपीट, दो गिरफ्तार
01-May-2025 4:12 PM
जान से मारने की धमकी-मारपीट, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 1 मई।
शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर दो आरोपियों ने शराब भट्टी के पास मछली बेचने वाले प्रार्थी के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। प्रार्थी की शिकायत पर अंडा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 351 (2), 119 (1), 3 (5) के तहत अपराध दर्ज कर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

अंडा पुलिस ने बताया कि 29 अप्रैल को प्रार्थी लक्ष्मण धीवर ने शिकायत दर्ज कराई कि वह मछली खरीदी बिक्री का काम करता है। रोजाना देसी शराब भट्टी के पास मछली बिक्री की दुकान लगाता है। उसके ही बगल में राजकुमार धीवर, राकेश धीवर, राजेश्वर धीवर, कृपाराम भी मछली बिक्री करने के लिए पसरा दुकान लगाते हैं। शाम लगभग 5 बजे दो लडक़े पसरा के पास आए और शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे। जब प्रार्थी ने उनसे नाम पता पूछा तो दोनों ने दादागिरी करते हुए अपना नाम युवराज उर्फ राजकुमार बांधे व मोहन सेठी उर्फ मोगन बताया। इसके बाद आरोपियों ने पैसा नहीं देने पर प्रार्थी के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। 

इस दौरान जब लोग इक_ा होने लगे तो आरोपी भाग गए थे। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आकर्षि कश्यप, सहायक उप निरीक्षक सुंदरलाल नेताम, प्रधान आरक्षक दिलीप राउत, आरक्षक भवानी जगत, उमाकांत वर्मा, तेजेश्वर साहू, तिलेश्वर यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही।


अन्य पोस्ट