दुर्ग

मकान का ताला तोडक़र चोरी
01-May-2025 3:20 PM
मकान का ताला तोडक़र चोरी

दुर्ग, 1 मई। पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत प्रदिप्ती नगर में बीती रात अज्ञात चोर ने सूने आवास का ताला तोडक़र लाखों रुपए के जेवरात व नगदी रकम की चोरी कर ली। प्रार्थिया की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी मिलते ही पुलिस एवं एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई थी।  पुलिस ने बताया कि काजल सिन्हा निवासी प्रदिप्ती नगर ने पुलिस को सूचना दी कि प्रदिप्ती नगर में सुमति सिन्हा के घर में अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली है।

 

जानकारी के मुताबिक सुमति सिन्हा परिवार सहित कहीं बाहर गई हुई है। काजल सिन्हा सुमति सिन्हा की रिश्तेदार है। वह बुधवार की सुबह जब घर पहुंची तो देखा सामने के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो आलमारी व अन्य कमरों का ताला टूटा हुआ था। कमरे का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। आलमारी का ताला तोडक़र आरोपी ने जेवरात एवं रकम की चोरी कर ली थी। सुमति सिन्हा के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि क्या-क्या सामान चोरी हुआ है।


अन्य पोस्ट