दुर्ग

दुर्ग ग्रामीण विधायक की माता को श्रद्धांजलि
01-May-2025 3:16 PM
दुर्ग ग्रामीण विधायक की माता को श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 1 मई। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की दिवंगत माताजी पूर्णिमा चंद्राकर के श्रद्धांजलि कार्यक्रम पर बुधवार को ग्राम कोलिहापुरी स्थित 36 फोर्ट परिसर में आयोजित शोकसभा में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने भाजपा-कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के अलावा लोग बड़ी संख्या में उमड़े।

 

श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले में प्रमुख रूप से डिप्टी सीएम, अरुण साव, पूर्व मुख्य मंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय, संगठन महामंत्री पवन साय, अजय जामवाल, रामप्रताप सिंह, कैबिनेट मंत्रीगण रामविचार नेताम, श्यामबिहारी जयसवाल, लक्ष्मी राजवाड़े, लखन देवांगन, टंकराम वर्मा, दयालदास बघेल, विधायकगण गजेंद्र यादव, अजय चंद्राकर, धरम लाल कौशिक, राजेश अग्रवाल, ईश्वर साहू, दीपेश साहू, डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, रिकेश सेन, इंद्र कुमार साहू, अनुज शर्मा, राजू योगेश्वर सिन्हा, मोती लाल साहू, रोहित साहू, लता उसेंडी, प्रमोद शर्मा, पूर्व मंत्री अनिल भेडिय़ा, देवेन्द्र यादव, दीपेश साहू, सुशांत शुक्ला, कविता प्राणलहरे, कुंवर सिंह निषाद, गौरी शंकर अग्रवाल, महापौर अल्का बाघमार, दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, रिसाली महापौर शशि सिन्हा, पूर्व कैबिनेट मंत्री जागेश्वर साहू, पूर्व विधायक अरुण वोरा, पूर्व विधायक लाफचंद बाफना, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष उपकार चंद्राकर, भिलाई महापौर, रिसाली महापौर शशि सिन्हा व जनप्रतिनिधियों ने शोक सभा में शामिल होकर दिवंगत पूर्णिमा चंद्राकर को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि भजन महंत लीलाधर साहू ने प्रस्तुति दी।


अन्य पोस्ट