दुर्ग

जिला स्तरीय मिनी सब जूनियर शतरंज चैंपियनशिप 3 को
01-May-2025 2:48 PM
जिला स्तरीय मिनी सब जूनियर शतरंज चैंपियनशिप 3 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 1 मई।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के निर्देशन में जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा कृष्णा विकास टेक्नो स्कूल के सहयोग से आयोजित मिनी सब जूनियर शतरंज चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ  3 मई को प्रात: 10 बजे कृष्णा विकास टेक्नो स्कूल की प्राचार्य निधि शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं समाजसेवी कैलाश जैन बरमेचा की अध्यक्षता में किया जाएगा। 

विशेष अतिथि के रूप में अंतराष्ट्रीय शायर एवं लेखक डॉ. रौनक जमाल, समाजसेवी सुधीर अग्रवाल, इंटरनेशनल आर्बिटर अलंकार भिवगड़े, फिडे आर्बिटर विकास टेक्नो स्कूल में 3 एवं 4 मई को आयोजित उक्त चैंपियनशिप में अंडर 7,9,11 एवं अंडर 13 के कुल 110  शतरंज  खिलाड़ी शह और मात की बाजी में अपना दमखम दिखाएंगे।

जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत सचिव तुलसी सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त चैंपियनशिप अंतराष्ट्रीय नियम के अनुसार खेली जाएगी। उक्त चैंपियनशिप के अंडर 7, 9, 11 एवं अंडर 13 के दो बालक एवं दो बालिकाओं का चयन राज्य चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा जो कि 15 से 19 मई तक एकेडमिक वल्र्ड स्कूल बेमेतरा में आयोजित है। उक्त चैंपियनशिप के  सभी आयु समूह वर्गों के बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त तीसरे एवं चौथे स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को मोमेंटो प्रदान किया जाएगा। तथा भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों को मेडल एवं ई सर्टिफिकेट दिया जाएगा।  

 

उक्त चैंपियनशिप के चीफ आर्बिटर अलंकार भिवगड़े/ चीफ आर्बिटर रॉकी देवांगन/ फिडे आर्बिटर/ एवं सहायक के रूप में सीनियर नेशनल आर्बिटर अनिल शर्मा होंगे।  स्पर्धा के आयोजन में  जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष दिनेश जैन, ललित वर्मा, एस के भगत, दिनेश नलोडे,मोरध्वज चंद्राकर,अजय राय,सहसचिव संजय खंडेलवाल एवं जयंता दास, हरीश सोनी, जवाहर सिंह,रवि शर्मा सहित अन्य लोग सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
 


अन्य पोस्ट