दुर्ग

एकेडमी वल्र्ड स्कूल में आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 30 अप्रैल। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज द्वारा एकेडमिक वल्र्ड स्कूल बेमेतरा के सहयोग से 15 से 19 मई तक बेमेतरा के एकेडमिक वल्र्ड स्कूल में छत्तीसगढ़ राज्य सब जूनियर फिडे रेटिंग शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी के मार्गदर्शन में उक्त चैंपियनशिप में अंडर 7,9,11 एवं अंडर 13 आयु वर्ग के दो बालक एवं दो बालिकाओं का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए किया जाएगा। यह सभी चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे । 15 एवं 16 मई को अंडर 7,9,11 आयु वर्ग के खिलाडिय़ों के बीच अंतरराष्ट्रीय नियमों के आधार पर स्विस लीग पद्धति से सात चक्रों में मैच खेला जाएगा जिसमें अंडर 7,9 एवं अंडर 11 के बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को ट्रॉफी एवं चौथे पांचवें एवं छठवें स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को मोमेंटो प्रदान किया जाएगा। उक्त चैंपियनशिप में प्रवेश शुल्क 500 रुपए तथा बस्तर एवं सरगुजा संभाग के खिलाडिय़ों के लिए 250 रुपए निर्धारित है। प्रतियोगिता में प्रवेश की अंतिम तिथि 8 मई तक निर्धारित है। भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों को मेडल एवं इ सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में पहली बार अंडर 13 की फिडे रेटिंग स्पर्धा आयोजित
प्रदेश शतरंज संघ द्वारा एकेडमिक वल्र्ड स्कूल बेमेतरा के सहयोग से छत्तीसगढ़ में पहली बार अंडर 13 की फिडे रेटिंग शतरंज चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है । जो कि दिनांक 17 से 19 मई तक 8 चक्रों में खेली जाएगी। छत्तीसगढ़ के मिनी सब जूनियर/ अंडर 13/ के शतरंज खिलाडिय़ों के लिए सुनहरा अवसर है, जिससे वे अपनी रेटिंग में इजाफा कर सकते हैं। वहीं नए खिलाडियों को अपनी रेटिंग बढ़ाने का अवसर मिलेगा।
उक्त चैंपियनशिप के बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को ट्रॉफी एवं चौथे से आठवें स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को मोमेंटो प्रदान किया जाएगा। समस्त भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को मेडल एवं इ सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। अंडर 13 आयु वर्ग में भाग लेने हेतु प्रवेश शुल्क 800 रुपए तथा बस्तर एवं सरगुजा संभाग के खिलाडिय़ों के लिए 400 रुपए तथा प्रवेश की अंतिम तिथि 10 मई तक निर्धारित है। उक्त चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु खिलाड़ी प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमंत खूंटे, इंटरनेशनल आर्बिटर एवं टूर्नामेंट के चीफ आर्बिटर अनीस अंसारी, फिडे आर्बिटर, रॉकी देवांगन तथा सीनियर नेशनल आर्बिटर ओम प्रकाश एवं सीनियर नेशनल आर्बिटर अनिल शर्मा व ईश्वर सिंह राजपूत से संपर्क कर सकते हैं।