दुर्ग

सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों में सर्वाधिक आवास संबंधी
24-Apr-2025 4:33 PM
सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों में सर्वाधिक आवास संबंधी

दुर्ग जनपद क्षेत्र में 36 हजार से अधिक आवेदन

दुर्ग, 24 अप्रैल। सुशासन तिहार के तहत दुर्ग जनपद क्षेत्र में कुल 36 हजार 235 आवेदन क्षेत्र के रहवासी ग्रामीणों से प्राप्त हुए हैं। इनमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्राप्त 25501 आवेदनों में से सर्वाधिक आवास संबंधी आवेदन है। जनपद क्षेत्र अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का जनपद पंचायत दुर्ग के प्रथम तल स्थित सभागार में विभागवार छंटाई की जा रही है। छंटाई पश्चात इन प्राप्त आवेदनों को निराकरण के लिए संबंधित विभाग को प्रेषित किया जाएगा। प्राप्त शेष आवेदनों में राशन कार्ड एवं राजस्व संबंधी भी हजारों आवेदन शामिल है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से संबंधित दुर्ग जनपद क्षेत्र मे कुल 3286 आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं राजस्व विभाग संबंधी कुल 2907 आवेदन मिले हैं। महिला बाल विकास संबंधी 1002 आवेदनों में अधिकतर महतारी वंदन योजना को लेकर है। समाज कल्याण विभाग संबंधी 844 आवेदनों मे सर्वाधिक आवेदन पेंशन को लेकर है। श्रम विभाग 565 एवं उर्जा विभाग संबंधी 481 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

 

इसी प्रकार कृषि विभाग 208, आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प्संख्यक विभाग 8, आवास व पर्यावरण विभाग 53, उच्च शिक्षा 72, उद्यानिकी 13, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा व रोजगार- 20, खनिज 11, खेल व युवा कल्याण 22, गृह 9, ग्रामोद्योग 3, जनसंपर्क 3, जल संसाधन 130, जेल 7, नगरीय प्रशासन व विकास 16, परिवहन 79, पशुपालन 90, मछली पालन 12, मुख्यमंत्री सचिवालय 4, सांख्यकी 4, लोक निर्माण 313, पीएचई 315, स्वास्थ्य 53, वन एवं जलवायु परिवर्तन 14, उद्योग 34, वाणिज्यकर 7, वित्त 10, सहकारिता 6, सामान्य प्रशासन 40 एवं स्कूल शिक्षा विभाग संबंधित 93 आवेदन प्राप्त हुए हैं।


अन्य पोस्ट