दुर्ग

राजनांदगांव कबड्डी प्रीमियर लीग 16 से
23-Apr-2025 4:29 PM
राजनांदगांव कबड्डी प्रीमियर लीग 16 से

दुर्ग, 23 अप्रैल। राजनांदगांव कबड्डी प्रीमियर लीग 2025 सीजन 2 का आयोजन हाई स्कूल ग्राउंड मडिय़ान डोंगरगढ़ में 16 से 18 मई तक होने जा रहा है। इस प्रीमियर लीग का आयोजन जिला कबड्डी संघ डोंगरगढ़ एवं समस्त ग्रामवासी मडिय़ान द्वारा किया जा रहा है। महिला एवं पुरुष वर्ग की टीम के अलग-अलग मैच होंगे।

पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार 30000 रुपए नगद एवं कप रखा गया है वहीं द्वितीय पुरस्कार 20000 रुपए नगद एवं कप दिया जाएगा। तृतीय पुरस्कार 15000 रुपए एवं चतुर्थ पुरस्कार 10000 रुपए रखा गया है। इसी तरह महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार 21000 रुपए एवं कप रखा गया है, द्वितीय पुरस्कार में 15000 रुपए एवं कप प्रदान किया जाएगा। तृतीय पुरस्कार 10000 रुपए एवं चतुर्थ पुरस्कार 7000 रुपए का रखा गया है।

कई समाजसेवियों एवं दानदाताओं द्वारा स्वयं की ओर से खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इसको लेकर आयोजन समिति द्वारा तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।


अन्य पोस्ट