दुर्ग

विधायक की पहल: दादाबाड़ी से स्टेशन रोड का बंद मार्ग पुन: शुरू होगा
22-Apr-2025 4:21 PM
विधायक की पहल: दादाबाड़ी से स्टेशन रोड का बंद मार्ग पुन: शुरू होगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 22 अप्रैल। स्टेशन रोड में दादाबाड़ी जाने के लिए लगभग 10 वर्षों से बंद हो चुका रास्ता अब फिर से खुल जाएगा। शहर विधायक गजेन्द्र यादव द्वारा किया गया प्रयास अब पूर्णता की ओर है। इस रास्ते से बड़ी संख्या में आवागमन करने वाले नागरिकों को परेशानी को देखते हुए रास्ते को विधिवत पुन: शुरू करने विधायक गजेन्द्र यादव द्वारा की गई पहल को शासन ने संज्ञान में लिया और सडक़ को पुन: शुरू करने सहमति दी है।

शासन के वित्त विभाग ने प्रभावित को 6 करोड़ मुआवजा राशि देने स्वीकृति मिलने पर विधायक गजेन्द्र यादव पीडब्लूडी के अधिकारियों, क्षेत्र के नागरिकों की उपस्थिति में स्थल का निरीक्षण किए और बंद सडक़ को इसी वर्ष से शुरू करने सभी आवश्यक कार्यवाही त्वरित करने निर्देश दिए।

बंद सडक़ को पुन: शुरू करने सिंधी कॉलोनी के नागरिकों ने पूर्व पार्षद नरेश तेजवानी के साथ विधायक गजेन्द्र यादव से मिलकर समस्या बताये थे, जिस पर तत्कालीन कलेक्टर ऋ चाप्रकाश चौधरी, एसडीएम मुकेश रावटे, तहसीलदार, नगर तथा ग्राम निवेश के संचालक, निगम आयुक्त के साथ मौका मुआयना कर बंद रास्ता को विधिवत शुरू करने कलेक्टर को राज्य शासन को मुआवजा संबंधित प्रस्ताव भिजवाकर जनहित से जुड़े मुद्दे पर स्वयं विभागीय मंत्री, सचिव और शासन का ध्यान आकर्षण कराये ताकि वार्ड 24, 25, 26 एवं 27 के नागरिक मालवीय चौक पार कर दादाबाड़ी होते स्टेशन रोड, ग्रीन चौक और बाजार की ओर जाने वाले वाहन चालकों के लिए जीवन रेखा सडक़ पर आवागमन में सहूलियत मिल सके तथा स्टेशन रोड पर ट्रैफिक दबाव को नियंत्रित किया जा सके।

 

 विधायक के प्रयास से वर्षों से बंद सडक़ पुन: खुलने की खबर मिलने पर सिंधी कॉलोनी के नागरिकों ने विधायक गजेन्द्र यादव से मिलकर उनकी लंबित मांग को गंभीरता से लेकर पूर्ण कराने पर उनका आभार जताया।

इस दौरान पूर्व पार्षद नरेश तेजवानी, अटल गोदवानी, ईश्वर पंजाबी, बादल भवनानी, विनोद अरोरा, परमजीत राजपूत, संजय जैन, प्रफुल दीक्षित, ललित जैन सहित नागरिक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट