दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 अप्रैल। मानव सेवा की मिसाल बने जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा नि:शुल्क भोजन सेवा एवं अन्य सेवाभावी कार्यों के निरंतर 3000 दिन पूर्ण होने के अवसर को यादगार बनाने शनिवार को पुराना बस स्टैंड में गौ माता एवं अन्य पशु-पक्षियों के दाना पानी के लिए कोटना व सकोरे का नि:शुल्क वितरण कर पशु-पक्षियों की रक्षा का बड़ा संदेश दिया गया। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, महापौर अलका बाघमार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियोंं ने शामिल होकर पूरे 60 वार्डों के पार्षदों एवं आम लोगों को कोटना व सकोरे का वितरण कर पशु-पक्षियों के रक्षा करने के अभियान में अपनी सहभागिता निभाई।
जनप्रतिनिधियों ने संस्था के सेवाभावी एवं पुण्य कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था द्वारा मानव व पशु-पक्षियों की सेवा के लिए लंबे समय से निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। संस्था का यह सेवाभावी कार्य अन्य संस्था व लोगों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा। जिससे समाज में सेवा व परोपकार की भावना और अधिक मजबूत होगी। जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा नि:शुल्क कोटना व सकोरे वितरण के लिए पुराना बस स्टैंड में बाकायदा पंडाल लगाया गया था, जहां दोपहर से ही कोटना व सकोरे प्राप्त करने आम लोगों की कतारें लगी रही। पूरे 60 वार्डों के पार्षद भी कोटना व सकोरे लेने पहुंचे। संस्था द्वारा पार्षदों को 8 नग कोटना व 70 नग सकोरे प्रदान किए गए। पार्षद अपने-अपने वार्डों के प्रमुख स्थानों पर कोटना व सकोरे को रखकर पशु-पक्षियों को दाना-पानी उपलब्ध करवाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करेंगे। जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा अभियान के तहत करीब 450 की संख्या में कोटना व करीब 4000 की संख्या में सकोरे तैयार करवाए गए थे। संस्था द्वारा आगामी दिनों में भी कोटना व सकोरे का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।
संस्था के सेवाभावी कार्यों के 3000 दिन पूरे होने पर कोटना व सकोरे वितरण में सदस्य आशीष मेश्राम, राजेंद्र ताम्रकार, अर्जित शुक्ला, सुजल शर्मा, प्रकाश कश्यप, आदित्य नारंग, मनोज शर्मा, राहुल शर्मा, विकास पुरोहित, मृदुल गुप्ता, ईश्वर साहू, दद्दू ढीमर, संजय सेन, महेश गुप्ता, ईशान शर्मा, शब्बू पाकीजा, अख्तर खान, शंकु ढीमर, हरीश ढीमर, ऋषि गुप्ता, मोहित पुरोहित, रूपल गुप्ता, वासु शर्मा, शुभम सेन, शिबू खान, दुर्गेश यादव, सचिन व अन्य सदस्यों ने योगदान दिया।