दुर्ग

पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित
20-Apr-2025 4:03 PM
पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 अप्रैल।
पंचायत सचिवों का एक माह से चली आ रही अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित हो गई। पंचायत मंत्री से पंचायत सचिव संघ के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा में विभिन्न बातों पर सहमति उपरांत आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। पंचायत सचिवों के काम पर लौटने से अब ग्राम पंचायतों में सामान्य रूप से कामकाज होने लगेंगे।

छग प्रदेश पंचायत सचिव संघ के जिला सचिव शेष नारायण चंद्रवंशी ने बताया कि 17 मार्च से चल रहे आंदोलन में विगत दिनों पंचायत द्वारा मंत्रालय में मिलने बुलाया गया था। मंत्री द्वारा स्वयं पंचायत विभाग के सचिव भीम सिंह एवं संचालक प्रियंका ऋषि महोबिया को बुलाकर उनके समक्ष अत्यंत स्वच्छ सौहार्दपूर्ण  वातावरण में उनकी मांग के सम्बन्ध में बातचीत हुई। 

 

 

पत्र में उल्लेखित विषयों पर सहमति पश्चात विगत एक माह से चल रहा  हड़ताल को आगामी तिथि तक के लिए स्थगित की गई है। बातचीत के दौरान जिन बातों पर सहमति बनी है, इसके अनुसार जनवरी 2026 तक अंतिम रिपोर्ट समिति द्वारा प्रस्तुत कर शासकीयकरण किया जाएगा। 

शासकीयकरण के पूर्व चिकित्सा प्रतिपूर्ति निर्देश जारी की जाएगी। 15 वर्ष पूर्ण करने पर वेतन सत्यापन विसंगति सुधार किया जाएगा। साथ ही हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान किया जाएगा।


अन्य पोस्ट