दुर्ग

दंपति ने की पड़ोसी से मारपीट, जुर्म दर्ज
20-Apr-2025 1:49 PM
दंपति ने की पड़ोसी से मारपीट, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 अप्रैल। 
मोबाइल नंबर नहीं देने की बात को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी पति-पत्नी ने प्रार्थिया के पति के साथ डंडे एवं पत्थर से वार किया। घायल पति को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। प्रार्थिया की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 351 (3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। 

पुलिस के मुताबिक श्रीमती सुमित्रा पारधी मजदूरी का काम करती है और वह अटल आवास की रहने वाली है। 16 अप्रैल की रात को उसका पति किशोर अग्रवाल अपने काम से वापस आकर घर में सोया हुआ था। रात लगभग 8.30 बजे बंठू और सरिता आए और उसके पति किशोर को घर से बाहर बुलाकर किसी का मोबाइल नंबर मांगने लगे। जब किशोर अग्रवाल ने कहा कि मेरे पास मोबाइल नंबर नहीं है तो इस बात पर नाराज होकर दोनों पति-पत्नी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद दोनों ने हाथ मुक्के, बांस के डंडे एवं पास में पड़े पत्थर से किशोर पर वार कर दिया। इससे किशोर के पैर, हाथ शरीर के अन्य हिस्से में चोटें आई और उसे अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया।
 


अन्य पोस्ट