दुर्ग

रायपुर नाका में चौपाल लगाकर लाभार्थियों का किया सम्मान
19-Apr-2025 3:22 PM
रायपुर नाका में चौपाल लगाकर लाभार्थियों  का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 19 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पखवाड़ा के तहत जिले के सभी मंडलों में जोर शोर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में 8वें दिन पंडित दीन दयाल उपाध्याय मध्य मंडल भाजपा द्वारा रायपुर नाका वार्ड 47 में बरगद पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर स्थानीय लोगों को भाजपा के विकास यात्रा व केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार व राज्य की विष्णु देव साय सरकार की योजनाओं को बताते हुए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया।

इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, महापौर अलका बाघमार, कार्यक्रम के जिला संयोजक दिनेश देवांगन, जिला मंत्री मनोज मिश्रा, वार्ड पार्षद डॉ. देव नारायण तांडी, लोककर्म प्रभारी देव नारायण चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। इससे पूर्व मंडल अध्यक्ष हरीश बंटी चौहान के नेतृत्व में स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर व गोस्वामी तुलसीदास मानस भवन में प्रतिमा का साफ सफाई किया गया।

 

 इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विगत 11 साल में देश  काफी तरक्की की है। मोदी सरकार की योजनाओं से गांव गरीब किसान सभी वर्ग लाभान्वित हुए हैं जिससे सभी का जीवन स्तर ऊपर उठा है। महापौर अलका बाघमार, कार्यक्रम संयोजक दिनेश देवांगन, जिला मंत्री मनोज मिश्रा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। चौपाल का संचालन निरंजन दुबे ने किया। कार्यक्रम में मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष व सह संयोजक रोशनी साहू, सहसंयोजक गोलू सोनी, कार्यक्रम प्रभारी व पार्षद देवनारायण तांडी, एमआईसी प्रभारी पार्षद शेखर चंद्राकर, देवनारायण चंद्राकर, हर्षिता संभव जैन, पार्षद मनोज सोनी, लोकेश्वरी ठाकुर, पूर्व पार्षद कविता तांडी सहित बड़ी संख्या में मंडल के सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट