दुर्ग

घर के कमरे में मिली अधेड़ की लाश, चाकू से कई वार, जांच शुरू
19-Apr-2025 3:14 PM
घर के कमरे में मिली अधेड़ की लाश, चाकू से कई वार, जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 19 अप्रैल। दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है।

कुम्हारी पुलिस ने बताया कि घटना ग्राम रामपुर चोरहा गांव की है। जहां भागीरथी मार्कण्डेय (55) की लाश उसके घर से बरामद हुई। मृतक के शरीर पर चाकू से कई वार हुए हैं। जिस घर में यह वारदात हुई, वह भागीरथी का ही है। घर के अगल-बगल उसके परिवार के अन्य सदस्य निवास करते हैं।

 

परिजनों ने बताया कि खाना खाने के बाद वह कमरे में सोने गया था।

काफी देर तक बाहर न आने पर परिवार ने कमरे में देखा तो भागीरथी रक्तरंजित हालत में पड़ा था।

 घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और पंचनामा कर लाश को पीएम के लिए भेजा है। घटना के संबंध में पुलिस तफ्तीश जारी है। मृतक के परिजन और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।


अन्य पोस्ट