दुर्ग

पावरलिफ्टिंग में ब्लेसन बॉस्को ने जीता स्वर्ण पदक
18-Apr-2025 3:41 PM
पावरलिफ्टिंग में ब्लेसन बॉस्को ने जीता स्वर्ण पदक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 18 अप्रैल। विगत 12 एवं 13 अप्रैल को छग पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा बिलासपुर में राज्य स्तरीय सीनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इस प्रतियोगिता में ब्लेसन बॉस्को ने भाग लिया और स्वर्ण पदक जीता। भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल एरिया 1 में कार्यरत ब्लेसन बॉस्को ने 93 किलो. वजन वर्ग समूह में भाग लिया और स्कॉट में 320 किलो. बेंचप्रेस में 180 किलो. डेड लिफ्ट में 275 किलो. कुल 775 किलो. वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता में सभी ग्रुप के स्वर्ण पदक विजेताओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के आधार पर अधिक अंक ब्लेसन बॉस्को को मिला।

 

इसी के आधार पर स्ट्रांग मेन ऑफ छत्तीसगढ़ 2025 का खिताब भी ब्लेसन ने जीता। स्वर्ण पदकीय जीत पर बीएसपी प्लेट मिल के सीजीएम कार्तिकेय बेहरा, जीएम संजय त्रिपाठी, डीजीएम अरुण अग्रवाल, एजीएम नवनीत, जूनियर इंचार्ज रंजना चक्रवर्ती, राज वासनिक, दिलीप पटेल, अंबर ठाकुर, राजेश क्षत्रिय, धनराज, अभिषेक साहू, प्रतीक, रिशुभ, दीनू , श्रीनु राव, जी शिवा कुमार,व सभी खिलाडिय़ों ने बधाई दी।


अन्य पोस्ट