दुर्ग

हल्की बारिश, उमस भरी गर्मी ने किया परेशान
18-Apr-2025 3:33 PM
हल्की बारिश, उमस भरी गर्मी ने किया परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 18 अप्रैल। जिले में आज अनेक क्षेत्रों में हल्की से लेकर मध्यम  बारिश हुई इस दौरान कहीं -कहीं ओले भी पडऩे की जानकारी मिली है वहीं बारिश थमने के बाद उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेचैन किया।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनो में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आसमान मेघमय बने हुए इससे अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आई, मगर न्यूनतम तापमान में थोड़ी वृद्धि हुई। आज दोपहर तीन बजे के बाद अचानक घने काले बादल छाने के बाद कई क्षेत्रों में बारिश हुई इस दौरान जिले के कुछ कुछ स्थानों में ओलावृष्टि हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में मेघ गर्जन के साथ तेज हवा के साथ कहीं-कहीं हल्की  बारिश होने की संभावना है। पूर्व पश्चिम द्रोणिका पूर्वी मध्यप्रदेश से उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल बंगला देश होते हुए दक्षिण असम तक समुद्र तल से औसत 0.9 किलोमीटर उपर स्थित है। बुधवार को भी अनेक क्षेत्रों में बारिश हुई इस तरह पिछले दो दिनों में हुई बारिश के बाद उमस बढ़ गई है वहीं बारिश के साथ तेज अंधड़ चलने से मक्का एवं विभिन्न फसलों को इससे नुकसान को लेकर किसानो की चिंता बढ़ गई है।


अन्य पोस्ट