दुर्ग

एनडीआरएफ टीम ने आपदा से राहत व बचाव का दिया प्रशिक्षण
18-Apr-2025 3:20 PM
एनडीआरएफ टीम ने आपदा से राहत व बचाव का दिया प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग,18 अप्रैल।
नगर निगम कार्यालय के सभागार में मंगलवार को एनडीआरएफ द्वारा आपदा से निपटने को लेकर लोगों को सभागार में गुरुवार को  प्रशिक्षण दिया गया।  एनडीआरएफ कटक ओडिशा की टीम द्वारा विभिन्न प्रकार के आपदा से निपटने के  गुर बताए गए। जिसका नेतृत्व एनडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर विकास शर्मा व उनकी टीम कर रहे थे। 

विभिन्न प्रकार के राहत कार्य की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया। एनडीआरएफ के प्रशिक्षकों ने प्राकृतिक आपदा से बचाव की जानकारी दी। बाढ़ के अलावा भूकंप, सर्पदंश, हृदय रोग, सडक़ सुरक्षा के दौरान शारीरिक क्षति से संबंधित बचाव की भी जानकारी दी गयी। पानी में डूबे व्यक्ति को बचाने और शव को पानी से बाहर निकालने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की तकनीकी पहलुओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी। 

उन्होंने सडक़ दुर्घटना में घायल व्यक्ति के खून को नियंत्रित करने की विधि से भी आपदा प्रबंधन विभाग के प्रशिक्षित कर्मियों को अवगत किया। इस दौरान महापौर अलका बाघमार, सभापति श्याम शर्मा,एमआईसी देवनारायण चन्द्राकर,उपायुक्त मोहेंद्र साहू अधिकारी/कर्मचारी मौजूद उपस्थिति थे।
 


अन्य पोस्ट