दुर्ग

बाइक से गिरी बच्ची की ट्रेलर की चपेट में मौत
17-Apr-2025 3:44 PM
बाइक से गिरी बच्ची की ट्रेलर  की चपेट में मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 17 अप्रैल। मंगलवार की शाम को मोटरसाइकिल से गिरी बच्ची को ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कुचल दिया। इससे बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक उमदा रोड भिलाई 3 में चलती मोटरसाइकिल से सडक़ पर बच्ची गिर गई थी। पीछे से आ रहे ट्रेलर ने बच्ची को कुचल दिया। बाइक मृतका का चाचा चला रहा था।

कुम्हारी पुलिस ने बताया कि सोमलाल पटेल पिता संतराम पटेल 22 वर्ष ग्राम पगबंधी धमधा में रहता है। राज मिस्त्री का काम करता है। कल शाम को सोमलाल अपनी भतीजी पायल पटेल पिता हेमलाल पटेल उम्र 12 वर्ष को बाइक में बैठाकर जा रहा था। पायल पटेल ग्राम डुंडेरा में अपने माता पिता के साथ रहती है, जो ग्राम पगबंधी घर में पूजा होने के कारण आयी हुई थी। सोमलाल पायल को घर छोडऩे के लिए उसका चाचा 15 अप्रैल की शाम को मोटर सायकल एच एफ डीलक्स सीजी 07 बी एक्स 8446 से जा रहा था।

 

पायल मोटरसाइकिल में पीछे  20 कि.ग्रा. वजन की प्याज बोरी  लेकर बैठी थी। शाम लगभग 6.30 बजे ग्राम उमदा रायल मैरिज गार्डन के पास पहुंचे थे। इसी दौरान पीछे बैठी भतीजी पायल अचानक प्याज की बोरी सहित मोटर सायकल से नीचे गिर गई। उसी समय पीछे से आ रही ट्रेलर क्रमांक एन एल 01 एजे 4197 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पायल के ऊपर ट्रेलर का चक्का चढ़ा दिया। जिससे पायल की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सोमलाल पटेल द्वारा की गई शिकायत पर आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ भिलाई 3 पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है।


अन्य पोस्ट