दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 अप्रैल। प्रार्थी के आधार कार्ड व बायोमेट्रिक लेने के बाद तकनीकी समस्या बताकर कपट पूर्वक बेमानी से सिम बनाकर दूसरों को बेचने के दो मामले पुलिस ने दर्ज किये हैं। दोनों ही मामले में प्रार्थी की शिकायत पर जांच की जा रही है।
कसारीडीह पद्मनाभपुर निवासी प्रार्थी ऋषि निर्मलकर ने शिकायत दर्ज कराई है कि 14 दिसंबर 2023 को दोपहर में उसने विशाल मोबाइल सुभाष नगर दुर्ग मे सिम लेने गया हुआ था। विशाल मोबाइल दुकान के व्यक्ति द्वारा आधार कार्ड से लाइव फोटो व बायोमेट्रिक लेने के बाद उसके द्वारा बनाई गई सिम की जानकारी दिए बगैर अन्य व्यक्ति को बेचकर धोखाधड़ी की।
प्रार्थी ने बताया कि विशाल मोबाइल वाले लडक़े ने प्रार्थी से आधार कार्ड लिया और दो बार लाइव फोटो एवं बायोमेट्रिक अंगूठा लगवाया। प्रोसेस पूरा नहीं हुआ कहकर सिम नहीं दिया था। वर्ष 2024 जनवरी में दोबारा विशाल मोबाइल सुभाष नगर गया तो वही व्यक्ति मिला। जब नया सिम लेने के लिए प्रार्थी ने आधार कार्ड दिया। उस समय भी बायोमेट्रिक में अंगूठा लगाया और प्रक्रिया ठीक से नहीं हुआ है कहकर एक ही सिम दिया था। वह नंबर किसी अन्य को बेच दिया गया है।
इसी तरह नेवई थाना में प्रार्थी ललित कुमार पारधी निवासी इंदिरा चौक स्टेशन मरोदा ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके घर के पास अप्रैल 2024 में एयरटेल का सिम बेचने वाला आरोपी आशीष मेंडेकर सिम बेचने के लिए आया हुआ था। उस दौरान आरोपी ने प्रार्थी से सिम पोर्ट करने के नाम पर आधार कार्ड और बायोमेट्रिक लेकर तकनीकी समस्या बताते हुए आधार कार्ड का दुरुपयोग किया था। उसके नाम से सिम इशू कर किसी अन्य व्यक्ति को बेचकर धोखाधड़ी की गई है।
प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि सिम बेचने आए व्यक्ति आशीष मेंडेकर को प्रार्थी ने एयरटेल कंपनी का सिम को जिओ में पोर्ट करने के लिए अपना आधार कार्ड दिया था। उसे टाइम लाइव फोटो व बायोमेट्रिक लिया गया था किंतु टेक्निकल परेशानी बता कर सिम नहीं दिया गया था। दोनों ही मामले में पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुटी हुई है।